भूगोल का जनक हिकैटियस को कहा जाता है | विश्व का सर्वप्रथम क्रमबद्ध वर्णन प्रस्तुत करने के कारण इन्हें भूगोल का पिता कहा जाता है इनकी पुस्तक "जेस पिरियोडस" में विश्व का सामान्य सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया है इस पुस्तक को प्रादेशिक भूगोल का प्रथम ग्रंथ माना जाता है, बाद में इस पुस्तक को पेरिप्लस अर्थात तटीय सर्वेक्षण भी कहा गया,हिकेटियस के काल में कैस्पियन सागर को हिरकेनीयस के नाम से जाना जाता था।