संसद में प्रश्नकाल के ठीक बाद के समय शून्य काल कहलाता है
शून्यकाल में भी कार्यवाही के दौरान सवाल ही पूछे जाते हैं. शून्यकाल भी प्रश्नकाल की तरह ही टाइम सेगमेंट है, जिसमें सांसद अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते हैं. वहीं, दोनों सदनों में इसका टाइम अलग अलग है. लोकसभा में तो कार्यवाही का पहला घंटा प्रश्नकाल होता है और उसके बाद का वक्त जीरो आवर यानी शून्यकाल होता है.