उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
भारतीय जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि भारत में हर तरह का मौसम पाया जाता है जैसे कि सर्दी गर्मी बरसात वसंत ऋतु आदि और हर तरह के वन पाए जाते है जैसे कि अर्ध पर्णपाती वन पूर्ण पर्णपाती वन भारत में रेगिस्तान में पाया जाता है और भारत की वर्षा होती है भारत में मौसम रामपुर चेरापूंजी जैसी शहर भी पाए जाते हैं जहां 24 घंटे बारिश होती है वह जैसलमेर जैसा रेगिस्तान भी है जहां सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देती है दुनिया में ऐसे बहुत ही कम देश है जहां भारत जैसी जलवायु मिलती है