भारत के झारखण्ड राज्य में संथाल जनजाति का बाहुल्य है।
2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजातियों (एसटी) की जनसंख्या 7,087,068 है जो राज्य की कुल जनसंख्या (26,945,829) का 26.3 प्रतिशत है । जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर इस राज्य का देश में चौथा स्थान है।अनुसूचित जनजातियाँ मुख्य रूप से ग्रामीण हैं जैसा कि 91.7 प्रतिशत जनजातियाँ गांवों में निवास करती हैं ।