भारत की अंतरिम सरकार, जिसे भारत की अनंतिम सरकार के रूप में भी जाना जाता है , 2 सितंबर 1946 [1] को भारत की नवनिर्वाचित संविधान सभा से गठित की गई थी, जिसका कार्य ब्रिटिश भारत को स्वतंत्रता के संक्रमण में सहायता करना था । यह 15 अगस्त 1947, भारत की स्वतंत्रता (और विभाजन) की तारीख और पाकिस्तान के निर्माण की तारीख तक बना रहा । [
Stay updated via social channels