CA का फ़ुल फ़ॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट है | CA एक professional कोर्स है,और इस कोर्स में आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है. भारत में CA एक प्रतिष्टित पेशा है, वास्तव में एक CA का मुख्य कार्य कंपनी के एकाउंटिंग कार्य को मैनेज करना अर्थात हिसाब किताब देखना होता है | एक charted अकाउंट का कार्य कंपनी में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े सभी कार्य जैसे- बैलेंस शीट तैयार करना, tex रिटर्न करना, के साथ-साथ कंपनी के बिज़नेस Account, टैक्स इत्यादि से संबंधित Financial सलाह देना होता है |