Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Rajat Rathour in Physics
edited
घर्षण बल कौन सा बल है? घर्षण बल क्या है घर्षण बल एक संपर्क बल है इसकी व्याख्या कीजिए?

1 Answer

+2 votes
Khushi
edited

घर्षण एक प्रकार का विरोधी बल है जो वस्तु के गति का विरोध करता है।

यदि किसी स्थिर ठोस वस्तु पर कोई दूसरी ठोस वस्तु इस तरह से रखी जाती है कि दोनों समतल पृष्ठ एक-दूसरे को स्पर्श करते है, तो इस दशा में दूसरी वस्तु को पहली वस्तु पर खिसकने के लिए बल लगाना पड़ता है l इस बल का मान एक सीमा से कम होने पर दूसरी वस्तु पहली वस्तु पर नहीं खिसक सकती है l इस विरोधी बल को घर्षण (Friction) कहते है l

घर्षण एक बल है जो दो तलों के बीच सापेक्षिक स्पर्शी गति का विरोध करता है। घर्षण बल का मान दोनों तलों के बीच अभिलम्ब बल पर निर्भर करता है।

घर्षण के दो प्रकार हैं: स्थैतिक घर्णण और गतिज घर्षण। स्थैतिक घर्षण दो पिण्डों के संपर्क-पृष्ठ की समान्तर दिशा में लगता है, लेकिन गतिज घर्षण, गति की दिशा पर निर्भर नही करता।

Gharshan

formula of friction

formula

Related questions

...