प्राइमरी मेमोरी
प्राइमरी मेमोरी को मुख्य मेमोरी अथवा अस्थाई मेमोरी भी कहा जाता है CPU के अंदर Primary Memory मौजूद रहती है जिसमें Data और Program को स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से हम प्रोग्राम को आसानी से रन करा सकते हैं इस Memory में कंप्यूटर बंद करते ही वे सभी डाटा नष्ट हो जाते हैं जो आप program पर कार्यरत रहते हैं।
इसीलिए इसे Volatile Memory भी कहा जाता है इसकी भंडारण क्षमता सीमित होती है परंतु इसमें डाटा प्रोसेसिंग करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती हैं प्राइमरी मेमोरी को मुख्य मेमोरी भी कहा जाता है.
प्राइमरी मेमोरी के प्रकार को 3 भागो में बाटा गया है-
- RAM
- ROM
- Cache