in Computer
edited
प्राइमरी मेमोरी  के बारे में बताइये,  प्राइमरी मेमोरी क्या हैं What is Primary Memory in Hindi और यह कैसे कार्य करता है.

1 Answer

+1 vote

edited

प्राइमरी मेमोरी

प्राइमरी मेमोरी को मुख्य मेमोरी अथवा अस्थाई मेमोरी भी कहा जाता है CPU के अंदर Primary Memory मौजूद रहती है जिसमें Data और Program को स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से हम प्रोग्राम को आसानी से रन करा सकते हैं इस Memory में कंप्यूटर बंद करते ही वे सभी डाटा नष्ट हो जाते हैं जो आप program पर कार्यरत रहते हैं।

इसीलिए इसे Volatile Memory भी कहा जाता है इसकी भंडारण क्षमता सीमित होती है परंतु इसमें डाटा प्रोसेसिंग करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती हैं प्राइमरी मेमोरी को मुख्य मेमोरी भी कहा जाता है.

प्राइमरी मेमोरी के प्रकार को 3 भागो में बाटा गया है-

  1. RAM
  2. ROM
  3. Cache

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...