यूटिलिटी सॉफ्टवेयर UtilitySoftware
यूटिलिटी software प्रोग्रामों को कहा जाता है . जिसकी आवश्यकता हमें बार-बार पड़ती है . यूटिलिटी प्रोग्राम, कई ऐसे कार्य करता है जो कम्प्यूटर को उपयोग समय हमें करने पड़ते हैं |
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उदाहर्ण निम्नलिखित है.
- फाइल सॉर्टिंग प्रोग्राम (File Sorting Programs) ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं. जो किसी डाटा की रेकॉर्डों को हमारे किसी इक्छित कर्म में लगा सकते हैं.
- डेटा सलेक्शन प्रोग्राम: ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं. जो किसी डाटा फाइल में से हमारी रूचि के रिकॉर्ड अलग करने में हमारी सहायक करते हैं.
- डिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम: ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो किसी फाइलों को व्यस्थित करते हैं.
- डिस्क फॉरमाटिंग (Disk formatting) इसके द्वारा विभिन्न मेमोरी डिस्क या फ्लॉपी, हार्ड डिस्क आदि को कम्प्यूटर में प्रयोग से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल बनाने का कार्य करता है.
- Disk click up (Word clean Up):– इससे डिस्क की अशुध्दियों एवं अवांछित प्रोग्रामों को हटाया जाता है.
- एंटीवायरस यूटिलिटी (World Cean up)-इसमें कई प्रकार के वायरस प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर (Virus Protection Software) का इस्तेमाल कम्प्यूटर की हार्डडिस्क तथा उसके प्रोग्रामों की रक्षा की जाती है.
कुछ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम:
1. |
एम. एस. डॉस MS – DOS (Disc Opereting System): व्यापक रूप से पर्सनल कम्प्यूटर में स्थापित माइक्रोसॉफ्ट का प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम था. यह (Non Graphical), CUI (Command view interface) command लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम है. |
2. |
एम. एस विण्डोज (Microsoft windows) यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित व ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI- Graphical User Interface) ऑपरेटिंग सिस्टम है. |
3. |
Windows 95, Windows 98, Windows XP, Windows vista, Windows 7, Windows 8 |
4. |
यूनिक्स (UNIX) यह सन 1969 में AT & T कर्मचारियों (Employees) द्वारा बेल प्रयोगशाला में विकसित ऑपरेटिंग है. Developer – Ken thompson, Dennis Ritnic, Douglos Mcllroy |
5. |
लाइनक्स (LINUX) सन 1991 में इसका प्रथम संस्करण लाया गया था. यह उनिक्स के तरह कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है. जो लाइनक्स करनल (Linux kernal) पर आधारित है. |
6. |
Microsoft windows , Personal कंप्यूटर के लिए Microsoft द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिलगेट्स तथा पॉलएलेन है. GUI, graphical virtual memory का सुविधा देता है. |
7. |
Microsoft Window का प्रथम संस्करण 1.0 20 नम्बर 1985 को आया, जिसे इंटरफेस मैनेजर के नाम से जाना जाता है. Windows Operating System वर्शन: Windows 95 – 1995, Windows 98 – (1998), windows ME – (2000), windows XP – (2004), windows vista – (2007), widows 7, windows 8, windows 8.1, windows 10 |