Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Pratham Singh in Computer
edited
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software): से आप क्या समझते हैं

1 Answer

0 votes
Deva yadav
edited

 यूटिलिटी सॉफ्टवेयर UtilitySoftware

यूटिलिटी software प्रोग्रामों को कहा जाता है . जिसकी आवश्यकता हमें बार-बार पड़ती है . यूटिलिटी प्रोग्राम, कई ऐसे कार्य करता है जो कम्प्यूटर को उपयोग समय हमें करने पड़ते हैं |

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उदाहर्ण निम्नलिखित है.

  • फाइल सॉर्टिंग प्रोग्राम (File Sorting Programs) ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं. जो किसी डाटा  की रेकॉर्डों को हमारे किसी इक्छित कर्म में लगा सकते हैं.
  • डेटा सलेक्शन प्रोग्राम: ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं. जो किसी डाटा फाइल में से हमारी रूचि के रिकॉर्ड अलग करने में हमारी सहायक करते हैं.
  • डिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम: ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो किसी फाइलों को व्यस्थित करते हैं.
  • डिस्क फॉरमाटिंग (Disk formatting) इसके द्वारा विभिन्न मेमोरी डिस्क या फ्लॉपी, हार्ड डिस्क आदि को कम्प्यूटर में प्रयोग से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल बनाने का कार्य करता है.
  • Disk click up (Word clean Up):– इससे डिस्क की अशुध्दियों एवं अवांछित प्रोग्रामों को हटाया जाता है.
  • एंटीवायरस यूटिलिटी (World Cean up)-इसमें कई प्रकार के वायरस प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर (Virus Protection Software) का इस्तेमाल कम्प्यूटर की हार्डडिस्क तथा उसके प्रोग्रामों की रक्षा की जाती है.

कुछ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम:

1. एम. एस. डॉस MS – DOS (Disc Opereting System): व्यापक रूप से पर्सनल कम्प्यूटर में स्थापित माइक्रोसॉफ्ट का प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम था. यह (Non Graphical), CUI (Command view interface) command लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम है.
2. एम. एस विण्डोज (Microsoft windows) यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित व ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI- Graphical User Interface) ऑपरेटिंग सिस्टम है.
3. Windows 95, Windows 98, Windows XP, Windows vista, Windows 7, Windows 8
4. यूनिक्स (UNIX) यह सन 1969 में AT & T कर्मचारियों (Employees) द्वारा बेल प्रयोगशाला में विकसित ऑपरेटिंग है. Developer – Ken thompson, Dennis Ritnic, Douglos Mcllroy
5. लाइनक्स (LINUX) सन 1991 में इसका प्रथम संस्करण लाया गया था. यह उनिक्स के तरह कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है. जो लाइनक्स करनल (Linux kernal) पर आधारित है.
6. Microsoft windows , Personal कंप्यूटर के लिए Microsoft द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिलगेट्स तथा पॉलएलेन है. GUI, graphical virtual memory का सुविधा देता है.
7. Microsoft Window का प्रथम संस्करण 1.0 20 नम्बर 1985 को आया, जिसे इंटरफेस मैनेजर के नाम से जाना जाता है. Windows Operating System वर्शन: Windows 95 – 1995, Windows 98 – (1998), windows ME – (2000), windows XP – (2004), windows vista – (2007), widows 7, windows 8, windows 8.1, windows 10

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...