Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Pratham Singh in Computer
edited
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से क्या समझतें हैं

1 Answer

+1 vote
Deva yadav
edited

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software):

यह वे प्रोग्राम होते हैं. जिसका प्रोग्राम यूजर अपने Daily routine का कार्य करता है.

उदाहरण:- Word processing Software Database Software, Graphics Software

इस प्रकार अन्य कई प्रकार की प्रोग्राम यूटिलिटी software के भाग हो सकते हैं.

समान्य उदेशों के सॉफ्टवेयर :

प्रोग्राम का वह समूह जिन्हें यूजर अपनी आवश्यकतानुसार अपनी सामान्य उदेश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग में लाये जाते हैं.

सामान्य उदेश्यों के सॉफ्टवेयर निम्नलिखित क्षेत्रों में उपयोग में लाए जाते हैं.

  1. कम्प्यूटर अधारित डिजाइनिंग (Computer Based Designing)
  2. सुचना संचार (Information Technology)
  3. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System)
  4. ग्राफिक्स के प्रयोग (Graphical Uses)
  5. शब्द संसाधन (Word Resourses)
  6. शैक्षिक प्रयोग (Education)
  7. व्यापारिक प्रयोग (Business)

समान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर के उदहारण: स्प्रैडशीट (Spread Sheet) डाटा बेस मैनेजमेंट, ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर शब्द सिस्टम ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर coraldrow, पेन्ट, पॉवर पॉइंट इत्यादि.

Operating System

Operating System is a System Software यह एक कंट्रोल प्रोग्राम होता है. इसका संक्षिप्त नाम OS है.

Related questions

...