डिवाइडर
यह एक प्रकार का मार्किंग टूल है। इसकी दो टाँगें (Two Legs)होती हैं जिनके सिरे (Point) नुकीले अर्थात् तेज धार वाले होते हैं।डिवाइडर को नुकीला बनाने के लिए ऑयल स्टोन (Oil Stone) को उपयोग में लाना चाहिए। ग्राइण्डर( (Grinder) पर नुकीला बनाने से गर्म होने के कारण कठोरता (Hardness) समाप्त हो जाती है। कार्य के अनुसार ये कई साइज में पाये जाते हैं।जैसे -100,150,200 मिमी आदि।
डिवाइडर का मैटीरियल
यह हाई कार्बन स्टील या माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं,हाई कार्बन स्टील वाले डिवाइडर के प्वाइण्ट को हार्ड व टेम्पर (Hard and Temper) कर दिया जाता है। माइल्ड स्टील वाले Divider के प्वाइण्ट को केस हार्ड (Case Hard) किया जाता है।
साइज
इसका साइज दोनों टाँगों के जोड़ से नुकीले प्वॉइण्ट तक की लंबाई द्वारा दिया जाता है।जैसे-डिवाइडर स्प्रिंग टाइप 150 मिमी।