in Fitter Theory
edited
एंगल प्लेट को समझाइए

1 Answer

+1 vote

edited

एंगल प्लेट 

 इसका प्रयोग किसी जॉब को किसी विशेष कोण पर सहारा देने के लिए किया जाता है, इसकी बाहर की दोनों सतहों (Surfaces)को अच्छी परिष्कृतता (Finishing) देकर तैयार किया जाता है। जॉब को इन पर सहारा देने के लिए आयताकार खाँचे (Groove)बनाए जाते हैं। जॉब को नट- बोल्टों की सहायता से कोणीय प्लेट पर क्लैम्प किया जाता है इसका साइज लंबाई × चौड़ाई ×मोटाई से दिया जाता है।

एंगल प्लेट (कोणीय प्लेट) का मैटीरियल

Angle Plate (कोणीय प्लेट) प्रायः क्लोज्ड ग्रे कास्ट ऑयरन (Closed Gray Cast Iron) या स्टील से बनायी जाती हैं ।

आकार (Size)

कोणीय प्लेट विभिन्न आकारों (Sizes) में पाई जाती हैं, इसके आकार को नंबरों से प्रदर्शित किया जाता है। उदाहरण-Size No.1 में लंबाई 125 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी,और ऊंचाई 100 मिमी होती है । यह प्रायः 1 से 10 नंबर Size तक के होते हैं, जिसमें 1 से 6 नंबर तक Grade-1 में आते हैं,और 7 से 10 नंबर तक Grade-2 में आते हैं।

ग्रेड (Grade)

एंगल प्लेट Grade-1 और Grade-2 में पाई जाती हैं।Grade-1 वाली कोणीय प्लेट अधिक परिशुद्ध (Accurate)होती है, जिनका प्रयोग टूल रूम में किया जाता है। Grade-2 वाली कोणीय प्लेट का प्रयोग मशीन शॉप (Machine Shop) में किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रिसीजन एंगल प्लेंटे भी पाई जाती हैं, जिनका प्रयोग इंस्पैक्शन कार्यों (Inspection Works) में किया जाता है।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...