अमीटर
अमीटर का प्रयोग विद्युत धारा की तीव्रता को मापने के लिये किया जाता है।गैल्वेनोमीटर मे एक अत्यंत कम प्रतिरोध का शंट तार लगाकर अमीटर का निर्माण किया जाता है ।अमीटर को किसी विद्युत परिपथ मे श्रेणी क्रम मे लगाया जाता है । एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है ।