समस्थानिक
एक ही तत्व के समान परमाणु क्रमांक तथा भिन्न भिन्न परमाणु भार वाले तत्वो को उस तत्व के समस्थानिक कहते है रेडियोधर्मी तत्व के वे समस्थानिक परमाणु जो रेडियोधर्मिता का गुण प्रदर्शित करते है रेडियोधर्मी समस्थानिक कहलाते है। इनका प्रयोग क्रषि , चिकित्सा, अभियांत्रिकी , पुरातत्व विज्ञान आदि अनेक क्षेत्रो में किया जाता है।