अल्फाक्षय ( α -alfa decay)
अल्फा किरणो का अविष्कार हेनरी बेकुलर नेे किया था।ये धनावेशित कण होते है। जब किसी परमाणु के नाभिक से 1 अल्फा कण का क्षरण होता है तो परमाणु के परमाणु भार मेे 4 की कमी तथा उसके परमाणु क्रमांक मे2 की कमी हो जाती हैैै। 1 अल्फा कण हीलियम परमाणु के नाभिक के बराबर होता है।