द्रव्य
पदार्थ ही द्रव्य है। सृष्टि में पाई जाने वाली कोई भी वस्तु या पदार्थ जिसमें स्थान घेरने की क्षमता हो तथा जिसका कोई भार हो, द्रव्य कहलाती है।
मनुष्य अपनी ज्ञानेन्द्रियों द्वारा द्रव्य की उपस्थिति को महसूस कर सकता है।
द्रव्य में वे सभी पदार्थ या तत्व सम्मिलित किये जाते हैं, जिनका या तो एक निश्चित आकार हो या जिनका घनत्व निश्चित हो या जिनका आयतन निश्चित हो अथवा जिनका आकार, घनत्व व आयतन तीनों ही निश्चित हो; द्रव्य कहलाते हैं।
किसी वस्तु में पाये जाने वाले पदार्थ की मात्रा को उस वस्तु का द्रव्यमान कहा जाता है। यह कभी भी शून्य नही होता है।
द्रव्य दो तरह के होते हैं
1. शुद्ध द्रव्य
2. अशुद्ध द्रव्य