सीमेण्ट किंलकर के मुख्य अवयव
- डाइकैल्सियम सिलिकेट (2CaO.SiO2)
- ट्राइकैल्सियम सिलिकेट (3CaO.SiO2)
- ट्राइकैल्सियम ऐलुमिनेट (3CaO.Al2O3) तथा
- टेट्राकैल्सियम ऐलुमिनोफेराइट (4CaO.Al2O2.Fe2O3)
सीमेण्ट किंलकर जल के प्रति अति सुग्राही होता है जिससे यह नमी और जल के सम्पर्क में आकर जम जाता है। इसकी जमने की क्षमता को शिथिल करने के लिए मन्दक पदार्थ मिलाए जाते हैं। जिप्सम एक मन्दक पदार्थ है, जिसके मिलाने से सीमेण्ट क्लिकर के जमने की क्षेमतो मन्द हो जाती है और अधिक जल के सम्पर्क में आने पर ही यह जमता है।