धरती जैसे-जैसे अपनी कक्षा में घूमती है सूर्य के साथ इसकी धूरी का झुकाव बदलता रहता है. साल के किसी एक समय में धरती के दक्षिणी ध्रुव का मुख सूर्य की तरफ झुका होता है, तो किसी दूसरे समय उत्तरी ध्रुव का मुख सूर्य की तरफ होता है. इस वजह से सालभर दिन और रात की लंबाई बदलती रहती है.
Stay updated via social channels