क्लाइव के समय में बंगाल में ‘श्वेत विद्रोह’ हुआ था, अंग्रेज सैनिकों ने भत्ते के लिए किया था। श्वेत विद्रोह भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के 'गोरे' (श्वेत) सैनिकों द्वारा किया गया था, इसीलिए इस विद्रोह को 'श्वेत विद्रोह' के नाम से पुकारा जाता है। इस विद्रोह का प्रमुख कारण राबर्ट क्लाइव की वह नीति थी, जिसमें सैनिकों के दोहरे भत्ते आदि पर लगा दी गई थी।
- राबर्ट क्लाइव जब दूसरी बार बंगाल का गवर्नर बनकर आया तो उसने निजी व्यापार तथा उपहार लेने पर रोक लगा दी।