सिन्ध विजय का श्रेय चार्ल्स नेपियर ब्रिटिश अधिकारी को है। सर चार्ल्स जेम्स नेपियर (1782-1853 ई.) एक प्रसिद्ध अंग्रेज़ सेनानायक एवं राजनीतिज्ञ था। यूरोप के युद्धों में अपनी सैनिक योग्यता का परिचय देने के उपरान्त उसे 1824 ई. में भारत के सिंध प्रदेश में भारतीय और ब्रिटिश सेना के संचालन का भार सौंपा गया। वह स्वभाव से साम्राज्यवादी मनोवृत्ति तथा आक्रामक नीति का समर्थक था।