in इतिहास
edited
अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केन्द्रीय प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत मीरबख्शी किस विभाग की देखभाल करता था?

1 Answer

0 votes

edited

अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केन्‍द्रीय प्रशासन-तंत्र के अन्‍तर्गत मीरबख्‍शी सैनिक विभाग की देखभाल करता था। 

  • मुगलो के अधीन प्रांत के सैन्य विभाग का प्रमुख बख्शी था।
  • बख्शी की नियुक्ति शाही दरबार ने मीर बख्शी की सिफारिश पर की थी।
  • वह मनसबदारों द्वारा बनाए गए घोड़ों और सैनिकों की जाँच के लिए जिम्मेदार था।
  • उन्होंने सैनिकों और मनसबदारों के वेतन बिल भी जारी किए।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...