भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना 'माउंटबेटन योजना' से जानी जाती है। सर्वप्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने ही अपने फरवरी घोषणा-पत्र (20 फरवरी) में यह कहा कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। परन्तु वास्तविक स्वतंत्रता हमें माउंटबेटन योजना से ही प्राप्त हो सकी। इस योजना में भारत को दो देशों में विभाजित करने की योजना का खाका पेश किया गया था।