11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय काण्ड 11 लोग घटनास्थल पर ही शहीद हुए थे। 11 अगस्त, 1942 की शाम को पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के इरादे से गए क्रांतिकारियों पर पटना ज़िले के कलेक्टर आर्चर ने गोली चलवा दी। इस गोली काण्ड में सात क्रान्तिकारी शहीद हुए और अनेक लोग घायल हो गए। शहीद स्मारक इन्हीं सात शहीदों की स्मृति में बनाया गया है। ये सभी क्रांतिकारी विद्यार्थी थे।
Stay updated via social channels