अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन फेजाबाद मे हुआ था। अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का किसान या किसान विंग है , जो सहजानंद सरस्वती द्वारा 1936 में गठित एक महत्वपूर्ण किसान आंदोलन है। अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल, 1936 ई. को लखनऊ में किसान नेताओं ने की थी। 1923 ई. में 'स्वामी सहजानंद सरस्वती' ने 'बिहार किसान सभा' का गठन किया।