अखिल भारतीय किसान सभा का गठन लखनऊ में अप्रैल 1936 को हुआ था। वह सभी प्रांतीय किसान सभाओं को मिलाकर एक संयुक्त सभा बनाई गई थी। इसी समय इसका अधिवेशन हुआ। जिसके अध्यक्ष स्वामी सहजानन्द तथा एन जी रंगा महासचिव बनाए गए थे। 1 सितंबर, 1936 को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। फैजपुर में कांग्रेस अधिवेशन (1937) के समानान्तर होने वाले अखिल भारतीय किसान आंदोलन की अध्यक्षता श्री एन जी रंगा ने की थी।