कर्नल वाइली की हत्या के आरोप में मदनलाल ढींगरा को मृत्युदंड दिया गया था। कर्नल वाइली भारतीय सेना का अवकाश प्राप्त अधिकारी था, जो लंदन में रहता था। वह वहां भारतीय छात्रों की जासूसी करता था। बीसवीं सदी के प्रथम दशक में भारतीय क्रान्तिकारियों का केंद्र लंदन था, जहां छात्रों के रहने के लिए इंडिया हाउस की स्थापना श्याम जी कृष्ण वर्मा ने की थी मदनलाल इंडिया हाउस और अभिनव भारत के सदस्य थे