मदनलाल धींगरा ने 1909 में लन्दन में कर्जन वायली की हत्या भारतीय युवाओं को काले पानी तथा फांसी की क्रूर सजाएं देने के विरोध में की थी। कर्जन वायली की हत्या से कई हफ्ते पहले, ढींगरा ने भारत के वायसराय जॉर्ज कर्जन को मारने की कोशिश की थी। उन्होंने बंगाल के पूर्व राज्यपाल, बम्पफिल्ड फुलर की हत्या करने की भी योजना बनाई थी , लेकिन एक बैठक के लिए देर हो चुकी थी, जिसमें दोनों भाग लेने वाले थे, और इसलिए अपनी योजना को पूरा नहीं कर सके।