'फादर ऑफ इंडियन अनरेस्ट बाल गंगाधर तिलक को कहा जाता है। सर वेलेन्टाइन शिरोल ने लोकमान्य तिलक अथवा बालगंगाधर तिलक को भारत में अशांति का जन्मदाता कहा था। इसी विषय पर तिलक ने शिरोल पर मानहानि का मुकदमा किया, जिसमें वे हार गये थे। लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने के लिए तिलक ने 1893 ई० में गणेश उत्सव एवं 1895 ई० में शिवाजी उत्सव की शुरुआत की।