आनंदमठ बंगाली देशभक्ति की बाइबिल मानी जाती है। इस पुस्तक का कथानक संन्यासी विद्रोह पर आधारित है। भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वन्देमातरम्’ इसी से लिया गया है। छपते ही यह पुस्तक अपने कथानक के चलते पहले बंगाल और कालान्तर में समूचे भारतीय साहित्य व समाज पर छा गई।आनन्दमठ राजनीतिक उपन्यास है।
Stay updated via social channels