अब्दुल्ला सेठ के मुकदमे मे महात्मा गांधी 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे सन् 1893 ई० में गाँधीजी दादा अब्दुल्ला नामक व्यापारी के विधि सलाहकार के रूप में काम करने डरबन गए। दक्षिण अफ्रीका में काले भारतीयों एवं अफ्रीकियों के साथ जातीय भेदभाव किया जाता था। इस जातीय भेदभाव का सामना गाँधीजी को भी करना पड़ा। अफ्रीका में गाँधीजी के कार्यों ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया।
Stay updated via social channels