तेभागा कृषक आन्दोलन बंगाल मे हुआ था। तेभागा आंदोलन 1946-1947 में किसान सभा (भारत के कम्युनिस्ट पार्टी के किसान फ्रंट ) द्वारा बंगाल में शुरू किया गया एक स्वतंत्रत अभियान था। उस समय बटाईदार किसानों (अनिवार्य रूप से, किरायेदारों) को अपनी आधी फसल जमीन के मालिकों को देनी पड़ती थी । तेभागा (एक तिहाई भाग का साझा) की मांग भूस्वामियों को दिए गए हिस्से को एक तिहाई तक कम करना था।