जतीनदास लाहौर षडयंत्र में बन्दी बनाए गए थे। जतीन्द्रनाथ दास के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे, जतीन्द्रनाथ दास 'कांग्रेस सेवादल' में सुभाषचन्द्र बोस के सहायक थे। भगत सिंह से भेंट होने के बाद ये बम बनाने के लिए आगरा आ गये थे। भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने जो बम केन्द्रीय असेम्बली में फेंके थे, वे इन्हीं के द्वारा बनाये गए थे।