संभलपुर, जैतपुर, बघात गोद निषेष सिद्धांत के अन्तर्गत अंग्रेजी राज्य में मिलाए गए। गोद निषेध सिद्धांत को सन 1848 से 1858 के मध्य लागू किया गया। हमारे भारत में पहले से ही निःसंतान राजाओ के द्वारा गोद प्रथा का प्रयोग किया जाता था। 1825 में कंपनी ने यह स्वीकार कर लिया था, की वे सभी हिन्दू मान्यताओं को मान्यता प्रदान करेगी। गोद निषेध सिद्धांत का कार्यकाल लार्ड डलहौजी तक ही रखा गया था।
Stay updated via social channels