गोकुल ग्राम योजना गुजरात राज्य में है। गोकुल ग्राम योजना, गुजरात सरकार द्वारा वर्ष 1995-96 में प्रारंभ की गई थी। 5 वर्षीय अवधि (1995-2000) वाली गोकुल ग्राम योजना का उद्देश्य गुजरात के सभी गांवों को मूलभूत आधारभूत संरचना तथा बेहतर परिवेश उपलब्ध कराना था स्वदेशी पशु नस्लों के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम आरम्भ करना जिससे अनुवांशिक सुधार और पशुओं की संख्या में वृद्धि की जा सके।