उत्तर प्रदेश की बुक्सा जनजाति द्वारा ग्राम देवी की पूजा की जाती है | नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी एवं देहरादून के क्षेत्रों मे पायी जाती है। जनसंख्या की दृष्टि से थारू और शौकाओं के बाद तीसरा स्थान बोक्साओं का है। ये स्वयं को धारानगर के पवार वंशी राजपूतों के वंशज मानते है। इनकी शारीरिक बनावट थारू जनजाति से मिलती जुलती है।