वायुमण्डल के निचले स्तर में भारी गैसें पाई जाती है। अधिक ऊँचाई पर हल्की गेसे होती है। पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए वायु के विस्तृत फैलाव को पृथ्वी का वायुमंडल (Earth atmosphere) कहते हैं. वायुमंडल की ऊपरी परत के अध्ययन को वायुविज्ञान और निचले परत के अध्ययन को ऋतु विज्ञान कहते है। आयतन के अनुसार वायुमंडल में 30 मील के अंदर विभिन्न गैसों का मिश्रण होता है ।
Stay updated via social channels