प्रशान्त की अग्नि-मेखला सक्रिय ज्वालामुखी के लिए प्रसिद्ध है।विश्व के लगभग दो तिहाई ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के वृत्त में पाये जाते हैं, जिसको ज्वाला-वृत्त अथवा अग्नि-वृत्त कहते हैं। अग्नि वलय 5 प्लेटो का सम्मलित भाग है। जहां पर ज्वालामुखी की क्रिया विश्ब में सबसे ज्यादा होती है।पूरे विश्व का 704 सक्रीय ज्वालामुखी इसी अग्नि वलय में आते है, जो पूरे विश्व का 63% भूकम्प इसी वलय में होता है ।