आज भारत सहित दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद की समस्या से ग्रसित हैं, जो लोकतंत्र की एक गंभीर चुनौती के रूप में सामने आया है । आतंकवाद के कारण किसी भी देश की अखंडता एवं एकता के लिए खतरा उत्पन्न कर रही “है। यह खतरा केवल आतंकवादी गतिविधियों, अलगाववादी या नक्सली गतिविधिया “एवं अवैध शरणार्थियों के साथ-साथ बढ़ते हुए आर्थिक अपराधों से भी है। आतंकवाद आज पूरी तरह अपनी जड़े जमा चुका है तथा देश के विकास में पूरी तरह बाधा बना हुआ है।