भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना माउण्टबेटन योजना नाम से जानी गई .वैसे तो सर्वप्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने ही अपने फरवरी घोषणा-पत्र (20 फरवरी) में यह कहा कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। परन्तु वास्तविक स्वतंत्रता हमें माउण्ट बेटेन योजना से ही प्राप्त हो सकी।