- जब अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो।
- देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें।
भारतीय संसद संविधान के अनुच्छेद 250 के अधीन समूचे भारत या उसके किसी भाग के लिए राज्य सूची में शामिल किसी मद के लिए विधियां बना सकती है यदि अनुच्छेद 352 के अंतर्गत देश में आपात स्थिति लागू हो। साथ ही अनु. 249 के तहत राज्यसभा के दो-तिहाई बहुमत द्वारा राष्ट्रहित में ऐसा आवश्यक बताए जाने पर, अनु. 252 के तहत दो या अधिक राज्यों के अनुरोध पर उन राज्यों के संदर्भ में तथा अनु. 253 के तहत अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुपालन के क्रम में संसद द्वारा राज्य सूची के किसी भी विषय पर कानून बनाया जा सकता है।