कैबिनेट मिशन प्लान मे
ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को सत्ता का हस्तांतरण के उपाय खोजने के लिए 19 फरवरी 1946 को कैबिनेट मिशन भारत भेजने की घोषणा की गई. कैबिनट मिशन 24 मार्च 1946 को भारत आया जिसके सदस्य पैथिक लोरेन्स, स्टैफोर्ड क्रिप्स तथा ए वी अलेक्जेंडर थे.
लार्ड पैथिक लोरेंस के द्वारा साल 1946 में 19 फरवरी के दिन कैबिनेट मिशन को भारत में लाने की घोषणा की गई थी और तकरीबन 1 महीने के बाद साल 1946 में ही 24 मार्च के दिन यह मिशन भारत की राजधानी नई दिल्ली राज्य में प्रस्तुत किया गया।