भारत में निर्वाचित आयोग संसद, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति पद व उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराता है।भारत निर्वाचन आयोग के पास विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि चुनाव से सम्बंधित सत्ता होती है जबकि ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव की सत्ता सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग के पास होती है।