मुगल शासक औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को हिंदुओं की मदद करने और इस्लाम नहीं अपनाने के कारण उन्हें मौत की सजा सुना दी. इस्लाम अपनाने से इनकार करने की वजह से औरंगजेब के शासनकाल में उनका सर कलम कर दिया गया. गुरु जी को धर्म और आदर्शों के लिए जान दे देने वाले गुरुओं में गिना जाता है.उनकी इसी शहादत के याद में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा.