पद्मश्री सम्मान 2011 से सम्मानित व्यक्ति जॉकिन अर्पुथम है | जॉकिन अर्पुथम का जन्म 15 सितम्बर, सन 1946 को कर्नाटक के कोलार ज़िले में अरुदयापुरम में हुआ था। उनके माता-पिता कैथोलिक विचारधारा को मानने लगे थे। जॉकिन की जिंदगी बेहद उतार-चढ़ाव से शुरू हुई थी और उनका अधिकांश जीवन मुम्बई की झुग्गी बस्तियों में सुधार और वहाँ के वासियों की समस्याओं से जूझने और उनके अधिकारों के संघर्ष में बीता। जिस समय जॉकिन का जन्म हुआ, उनके पिता कोलार गोल्ड फेल्ड में फोरमैन के रूप में काम कर रहे थे, साथ ही उन्हें पंचायत का प्रेसिडेंट भी नियुक्त किया गया था।