भारत के प्रथम सेनाध्यक्ष जनरल राजेंद्र सिंह जी थे।
जनरल महाराज श्री राजेंद्र सिंहजी जडेजा को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ पद की स्थापना होने के बाद भारतीय सेना का पहला थलसेना प्रमुख होने का गौरव प्राप्त है. जी हां, जनरल महाराज श्री राजेंद्र सिंहजी जडेजा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फौज इंडियन आर्मी के पहले चीफ थे. ब्रिटिश काल के दौरान आर्मी में भर्ती होने वाले महाराज राजेंद्र ने साल 1921 में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना की सेकेंड लेंसर यूनिट में कमीशन प्राप्त किया था