बांग्लादेश की मुद्रा (करेंसी) टका है आजादी से पूर्व बांग्लादेश की टका मुद्रा भारत में भी चला करती थी तथा आज भी पश्चिम बंगाल व उड़ीसा में लोग रुपए को टका बोलते हैं। आजादी से पूर्व टका मुद्रा का चलन भारत मे भी था क्योंकि 1947 से पहले भारत व बांग्लादेश एक ही भू-भाग का हिस्सा थे। 1800 ईसवी के समयकाल में तांबे के प्रचलित सिक्कों को टका कहा जाता था और एक टका आधा आना के बराबर होता था