सूर साम्राज्य की रचना शेर शाह सूरी द्वारा की गयी थी | जो सन् 1540 से लेकर 1557 तक चला। इस दौरान सूरी परिवार ने बाबर द्वारा स्थापित मुग़ल सल्तनत को भारत से बेदख़ल कर दिया और ईरान में शरण मांगने पर मजबूर कर दिया। 22 मई 1545 को शेर शाह सूरी का देहांत हुआ। उन्होंने 17 मई 1540 (बिलग्राम के युद्ध) के बाद से बागडोर संभाली थी और अपने देहांत तक सुल्तान बने रहे। उनके बाद इस्लाम शाह सूरी ने 26 मई 1545 से 22 नवम्बर 1553 तक राज किया।