1853 में 16 अप्रैल को भारत (India) में पहली यात्री रेल (Passenger Train) बम्बई से ठाणे के बीच चली थी. इस दिन को देश में भारतीय रेल परिवहन दिवस (Indian Rail Transport day) के रूप में मनाया जाता है.यह ट्रेन मुंबई से ठाणे (Bombay to Thane) के बीच चली थी. इसे भारतीय रेल (Indian Railways) के इतिहास की शुरुआत माना जाता है. यही वजह है कि भारत में 16 अप्रैल को भारतीय रेल परिवहन दिवस मनाया जाता है.