भारत में 1984 में कोलकाता में सबसे पहले मेट्रो की शुरुआत हुई थी।कोलकाता में मेट्रो से पहले 1969 में ट्राम की शुरुआत हुई थी जो आज भी कोलकाता के सड़ाके की शान है। कोलकाता मेट्रो कार्पोरेशन ने शहर के अलग-अलग हिस्‍सों में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की शुरुआत की थी। कोलकाता में 97 किलोमीटर के रेल नेटवर्क है। जहां हर रोज 5 लाख यात्री सफर करते हैं।