भारत की सबसे पहली फिल्म की तो वह Raja Harishchandra (राजा हरिशचन्द्र) थी जिसे 1913 में दादा साहेब फाल्के द्वारा बनाया गया था और यह फिल्म मूक फिल्म थी यानि की इसे बिना आवाज के ब्लैक एंड वाइट फिल्म बनाया गया था।
भारत की पहली फिल्म राजा हरिशचन्द्र को दादा साहेब फाल्के द्वारा बनाया गया था। दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम Dhundiraj Govind Phalke था। इसका जन्म 30 अप्रैल 1870 में त्रिम्बक में हुआ था और 16 फरवरी 1944 को इनकी मृत्यु हो गयी थी